रांची. जगनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रगति नगर (हटिया) में एक नाला में शुक्रवार को एक युवती का शव मिला. शव को बुरी तरह से जला दिया गया था. शव मिलने की सूचना पर जगनाथपुर पुलिस वहां पहुंची और शव को रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ

अभी युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस यह पता लगा रही हैं कि कही युवती के साथ रेप कर उसकी हत्या कर जला तो नहीं दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक युवती जीन्स और जूते में है. शव को देखने से यह लग रहा है कि उसकी हत्या हुई है. हालांकि पूरी बात जांच के बात ही सामने आ पाएगी. लेकिन फिर भी आम लोगों के मन में इस को लेकर खौफ बरक़रार है. लोग डरे हुए हैं.

लोगों का कहना है आये दिन कोई न कोई ऐसी घटना हो रही है जिसने उनका का जीना मुश्किल कर दिया हो. हालांकि पुलिस ने लोगों को धैर्य से काम लेने की अपील की है. पुलिस ने लोगों को यह भरोसा दिलाया है कि वो आम जनता के साथ है और पूरी कोशिश करेंगे की किसी का कोई नुकसान न हो. साथ ही क्राइम नियन्त्रण की पूरी कोशिश भी की जा रही है. ताकि लोग बैखौफ हो कर जी सके और राज्य में ख़ुशी का माहौल बना रहे.

Latest news for you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *