बिहार पुलिस के जवानों को इस बार की होली में शराबियों पर पैनी नजर रखने को कहा गया था. इसको लेकर जगह अधिकारी समेत हजारों की संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी. बता दें कि जानीपुर थाने में ड्यूटी पर तैनात दारोगा को भी यह जिम्मेदारी मिली थी लेकिन वो खुद ही मयखाने में पहुंच कर शराब पीने लगे. जब दारोगा का जी भर गया तो नशें की हालत में वो जमकर डांस करने लगे.

नशे में झूम रहे दारोगा की तस्वीर किसी ने खींचकर एसएसपी के व्हाट्सएप पर भेज दिया. दारोगा को गिरफ्तार कर उसी जेल में डाल दिया गया है जिस थाने में वह तैनात था. घटना पटना के जानीपुर की है जहां जानीपुर थाना के दारोगा मदन मोहन झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मदन मोहन झा को होली के दौरान मयखाने और शराबियों पर नजर रखने के लिए गश्ती करने की ड्यूटी दी गई थी, लेकिन गश्ती के दौरान उनकी नजर मयखाने पर पड़ी तो वो खुद को रोक नहीं सके और जमकर शराब पी और होली के गाने पर झूमकर डांस करने लगे.

वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने उनकी तस्वीर एसएसपी को भेज दी फिर क्या था उनके डांस का मजा किरकिरा हो गया और नशे में झूम रहे दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। मदन मोहन झा जिस थाने में पोस्टेड था अब उसी में कैदी बन गया है.

Latest news for you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *