बिहार के डुमरावं में मुंगाव पंचायत के मोतिसाबाद गांव में एक घर से बरात जाने से एक दिन पहले जहां मांगलिक गीत गाये जा रहे थे. वहीं हल्दी रस्म की अदायगी को लेकर दूल्हा राकेश यादव की राह महिलाएं देख रही थीं. इसी दौरान खबर मिली कि राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले गयी. यह खबर सुन परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजन जब इसकी जानकारी लेने थाना पहुंचे तो सारा मामला सामने आ गया.

पुलिस गैंगरेप के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार की थी, जिसमें दूल्हा बनने वाल राकेश यादव भी शामिल था. दूसरा गिरफ्तार आरोपित पवन कुमार यादव है जो उसी गांव का रहने वाला है. ग्रामीणों ने बताया कि राकेश की शादी रोहतास जिले के एक गांव में तय हुई थी. शुक्रवार को बरात जाने की तैयारी चल रही थी. इसको लेकर घर में बैंड-बाजा सहित अन्य साजो-सामान पहुंच गया था, लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी के बाद घर में उदासी छा गयी.

घटना में रिश्तेदार भी था शामिल
पीड़िता के दर्ज बयान में रोहतास के दावथ थाना स्थित जगदरा गांव निवासी जितेंद्र यादव भी गैंगरेप मामले में शामिल था. जो राकेश यादव का रिश्तेदार बताया जाता है. वह शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आया था. शेष अन्य आरोपितों में पवन यादव और रंजीत कुमार यादव शामिल है जो पीड़िता के ही गांव का रहने वाले हैं.
इनपुट:PKM

Latest news for you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *