जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान की हरकतों को देखने के बाद मिली खुफिया जानकारी के तहत अब पंजाब के पठानकोट को हाई एलर्ट घोषित किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों से मिल रहे इनपुट के चलते पंजाब पुलिस ने य‍ह कदम उठाया है. अलर्ट के चलते पठानकोट को पूरी तरह सी;ल कर दिया गया है. पुलिस ने अलग-अलग 40 जगहों पर नाके लगाए हैं. इसके साथ ही हर एक गाड़ी की बारीकी से जांच की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को फि’दा’यी’न ह’म’ले (Fedayeen attack) के इनपुट मिले थे. जिसके चलते कठुआ और सांबा में हा’ई अ’ल’र्ट घोषित किया गया था.

सभी सुरक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई और नाके भी बढ़ा दिए गए. इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने हाईवे और बार्डर लगे इलाकों में खास सतर्कता बरतने की सलाह दी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्‍मू और पठानकोट के बीच ह’म’ले की आ’शं’का जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि दो से ती’न फि’दा’यी’न आ’तं’की भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके हैं. ये फिदायीन सुरक्षाबलों को नि’शा’ना बना सकते हैं. लिहाजा सभी जगह अ’ल’र्ट जारी कर दिया गया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *