नौकरी कोई भी हो भैया इंटरव्यू तो अहम होता है और IAS का इंटरव्यू तो ऐसा होता है कि केंडिडेट्स का दिमाग चकरा जाए। कभी कभी तो इंटरव्यूवर ऐसे सवाल पूछ लेता है कि सुनने वाले का माथा खराब हो जाए। कभी कभी तो ऐसे सवाल को सुनने में बहुत वाहियात होते हैं इतने गंदे कि बैठे-बैठे खून खोल जाएं। मगर आपको पता हैं ऐसे सवाल क्यों पूछे जाते हैं ताकि सामने वाला आपकी हाजिरजवाबी और IQ का परीक्षण कर सकें।
 
आईएएस की परीक्षा पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसके इलावा यदि कोई व्यक्ति आईएएस की परीक्षा पास कर भी लेता है तो वो इसके इंटरव्यू में जाकर पागल जरूर हो जाता है। जी हां वो इसलिए क्यूकि इसके इंटरव्यू में इतने मुश्किल सवाल पूछे जाते है, जिसे सुन कर अच्छा खासा इंसान भी सिर पीटने पर मजबूर हो जाए
 
जी हां इंटरव्यू के दौरान ऐसे ऐसे सवाल किये जाते है, जिसे सुन कर किसी भी व्यक्ति का दिमाग घूम जाए। तो चलिए अब आपको बताते है कि इसमें लोगो के आईक्यू को चेक करने के लिए कैसे कैसे सवाल किये जाते है।

सवाल: अगर कोई दीवार 8 लोग 10 घंटे में बनाकर तैयार करते हैं तो इसी दीवार को 4 लोग कितने समय में बनाएंगे?

जवाब: दिवार पहले ही बन चुकी है, उसमें कोई समय नहीं लगेगा।

सवाल: क्‍या शादी से पहले तुम किसी के साथ सो सकती हो?

जवाब: हां मैं अपने परिवार के किसी भी सदस्‍य के साथ सो सकती हूं क्‍योंकि ये कोई गलत बात नहीं होगी।

सवाल : जेम्स बांड को बिना पैराशूट के हवाई जहाज से नीचे फेंक दिया जाता है लेकिन हो बच गया कैसे ?

जवाब : क्योंकि जब तक हवाई जहाज रनवे पर ही खड़ा था।

सवाल : अगर किसी सुबह आप उठे और आपको पता चले आप गर्भवती है तो आप सबसे पहले क्या करेंगी?

जवाब : ये जानकर मैं बहुत खुश होउंगी। सबसे पहले ये अच्छी खबर अपने पति समेत पुरे परिवार को दूंगी और सेलिब्रेट करुँगी।

सवाल : आप एक हाथ से हाथी को कैसे उठाओगे ?

जवाब : ऐसा कोई हाथी ही नहीं होता जिसके हाथ हो।

सवाल: तुमने सलवार के नीचे क्‍या पहना है?

जवाब: लड़की ने जवाब दिया सर मैंने सलवार के नीचे पाजेब और सैंडल पहनी हुई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *