पटना: राजधानी पटना सहित पुरे राज्य के लिए एक नया आदेश जा हुआ है जिसके तहत प्रदेश के कई सेंटरों पर कारवाई की जाएगी. ये वाहनों से जुड़े ऐसे सेंटर हैं जो पूरी तरह से नियमों के अनदेखी कर चलाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसको लेकर पूरी तैयारी भी कर ली गई है.

दरअसल ऐसी खबर सामने आई है कि प्रदेश में कई ऐसी पाल्यूशन टेस्टिंग सेंटर हैं जो नियमों ताक पर रख पर वाहन चालकों को non polluting vehicle certificate प्रदान कर रहे हैं. जिसके कारण ऐसे वाहन भी निश्चिन्त हो जाते हैं तो प्रदुषण के दायरे में आते हैं. जोकि पर्यावरण के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है.

जानकारी के अनुसार के इन सेंटरों की जांच संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है. जिन्हें चिन्हित कर पर उनपर एक्शन लिया जाएगा. ताकि ऐसे सेंटर चलाने वालों पर कमान कसा जा सके. बताया जा रहा है कि इन टेस्टिंग सेंटरों पर विभाग द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माना निर्धारण के लिए विभाग ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *