हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारें में बताने जा रहे हैं जो आपको 25 लाख रूपए तक दिला सकते है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत आप अपने रोजाना के खर्च में से रोज 100-150 रुपए बचत कर सकते हैं तो ये स्कीम आपके काम की है. हम यहां पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम के बारे में बता रहे हैं जहां रोज 150 रुपए के हिसाब से निवेश किया जाए तो महज 20 साल की नौकरी में अतिरिक्त 25 लाख रुपए का फंड आपको मिल जाएगा.

ऐसे समझें: 25 साल की उम्र में अगर आपकी 30-35 हजार रुपए तक आमदनी है तो किसी अन्य बचत के अलावा शुरुआती तौर पर रोज 100-150 रुपए के हिसाब से बचत की जा सकती है. यह बचत 45 की उम्र में आपको अतिरिक्त 25 लाख रुपए का फंड दे सकता है, जिससे नौकरी करते हुए आप अपनी कोई बड़ी जरूरत आसानी से पूरी कर सकते हैं. वहीं, रोज 100-150 रुपए की बचत करना भी मुश्किल नहीं है, इसका दबाव आपकी जॉब ग्रोथ होने से और भी कम हो जाएगा.

PPF में करें निवेश: पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा देता है. यह अकाउंट 15 साल के लिए खोल सकते हैं, जिसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. अभी पीपीएफ पर 7.6 फीसदी ब्याज दर है, जो सालाना कंपाउंडेड है. पीपीएफ में मिनिमम 100 रुपए से अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें एक फाइनेंशियल में कम से कम 500 रुपए निवेश करना जरूरी है, वहीं आप एक साल में अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं.

20 साल में बन जाएंगे 25.44 लाख का फंड: अगर आप 150 रुपए रोज की बचत के लिहाज से पीपीएफ में निवेश करते हैं तो यह 4500 रुपए मंथली होगा. हर माह 4500 रुपए निवेश करने पर सालाना निवेश 54 हजार रुपए होगा. वहीं, 20 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपए हो जाएगा. 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज से इसमें आपको 20 साल में 25.44 लाख रुपए का फंड तैयार मिलेगा. यानी आपको कुल निवेश पर 14.64 लाख रुपए का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

5 साल में बन जाएगा 15.30 लाख का फंड: अगर आप 150 रुपए रोज की बचत के लिहाज से पीपीएफ में निवेश करते हैं तो 15 साल में कुल निवेश 8.10 लाख रुपए होगा. सालाना 7.6 फीसदी कंपाउंडिंग के लिहाज से 15 साल में आपका कुल फंड 15.30 लाख रुपए का होगा. यानी आपको कुल निवेश पर 7.19 लाख रुपए का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

पीपीएफ अकाउंट के फायदे: इस अकाउंट को सिर्फ 100 रुपए से खुलवाया जा सकता है. ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है. अकाउंट खुलवाते समय ही इसमें नॉमिनेशन फैसिलिटी होती है. 15 साल की मेच्योरिटी परियड पूरा होने के बाद भी इसे 2 बार 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. इससे होने वाली आमदनी टैक्स फ्री होती है. खास बात ये है कि इस अकाउंट पर तीसरे फाइनेंशियल ईयर से लोन भी लिया जा सकता है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *