भागलपुर से राजेश वर्मा लोजपा उम्मीदवार.
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर लगाता अपडेट जारी हैं और इसी दरमियां बिहार के सिल्क सिटी भागलपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी ब्रेकिंग आ रही है कि भागलपुर से लोक जनशक्ति पार्टी के तरफ से शहर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है.
 
बिहार फ़र्स्ट – बिहारी फ़र्स्ट होगा नारा.
लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे से बिहार को एक अलग सियासी पहचान देने की कोशिश शुरू कर दी गई है और इसका कैंपेन बिहार के साथ-साथ बिहार से बाहर रह रहे बिहारी प्रवासियों के बीच भी अच्छा खासा फेमस हो रहा है.

युवा को मिला रहा मौक़ा.
बिहार में एक नए दौर की राजनीति जिसमें जात पात के जगह विकास मुख्य समीकरण बनाकर और बिहारी सम्मान  को वरीयता देते हुए लोक जनशक्ति पार्टी पूरे बिहार में युवा और प्रगतिशील उम्मीदवारों को टिकट दे रही है.
 
चुनावी फ़ाइट अब और टाइट.
लगातार भागलपुर में  कई प्रकार के समीकरणों के बीच कई विधायक बने हैं और उनके दावे किसी भी 5 साल के कार्यकाल के दौरान कभी पूरा नहीं हुआ. युवा चेहरा और शहर के जिम्मेदारी के साथ राजेश वर्मा  भागलपुर से विधानसभा चुनाव के लिए कड़े प्रतिस्पर्धा वाले उम्मीदवार होंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *