पटना, न्यूज़ डेस्क: बिहार में शुक्रवार का दिन रेल हादसों का दिन रहा. अभी रेल हादसे के महज कुछ ही घंटे बीते है उससे पहले एक और बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि खाद लादे मालगाड़ी के ब्रेक में पटना स्टेशन पर आग लग गयी है. जिसकी वजह से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. आग बुझाने कि कोशिश में शुरक्षा कर्मी जुट गए है.
आपको बता दे कि यूपी के चित्रकूट में महज कुछ ही घंटे पहले ही  ट्रेन हादसा हुआ था, पटना जा रही ट्रेन नंबर 12741 वास्को डि गामा एक्सप्रेस मानिकपुर स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गई. एक डिब्बा पलटा है तीन की मौत औऱ 8 घायल बताए जा रहे हैं. इंजन के बिल्कुल पीछे का डिब्बा हादसे की शिकार हुआ. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

गौरतलब है कि पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी रेल हादसों की वजह से ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था. जिसके बाद पियूष गोयल को रेल मंत्रालय का जिमेवारी सौंपा गया. लेकिन जिस तरह से रेल गाड़ियां दुर्घटना ग्रस्त हो रही है. उससे देखर तो यहीं लग रहा है कि रेल मंत्रालय अभी भी रेल हादसों से सचेत नहीं है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *