पटना, न्यूज डेस्क: केन्द्र सरकार ने लालू प्रसाद यादव, जीतन राम मांझी और शरद यादव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इन तीन नेताओं के साथ-साथ अन्य 8 लोगों को भी केंद्र के तरफ से झटका लगा है।
एनडीए गठबंधन में शामिल व हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को झटका देते हुए केंद्र सरकार ने जेड प्लस का सुरक्षा घेरा हटा दिया है। अब इनके साथ सुरक्षा में पहले तैनात रहने वाले सीआरपीएफ का एक भी जवान नहीं दिखाई देगा। केवल बिहार सरकार की तरफ से मुहैया करायी गयी स्टेट एसएसजी की सुरक्षा रहेगी। वर्तमान समय में उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 46 जवान तैनात रहते थे।

तो वहीं राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा व्यवस्था में कटौती करते हुए जेड प्लस श्रेणी की जगह जेड श्रेणी कर दिया गया है। यानी अब उनके साथ भी पहले जैसे ट्रेंड एनएसजी कमांडो का सुरक्षा घेरा नहीं होगा। अब केवल सीआरपीएफ के डेढ़ से दो दर्जन जवान का ही सुरक्षा घेरा उनके साथ होगा। इन दोनों के अलावा तीसरे व्यक्ति जिनकी सुरक्षा में कटौती की गयी हैं। वो राज्यसभा सांसद शरद यादव है। इनकी जेड प्लस सुरक्षा कम करके वाई प्लस कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए है। हलांकि अभी इसकी जानकारी राज्य सरकार को नहीं मिली है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *