Delhi Bihar 7 trains all details: बिहार के लिए चलेंगे 7 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें
उन्होंने संक्रमण के बढ़ रहे मामलों और लोग डाउन के बीच ट्रेनों की मांग बढ़ गई है। वहीं लोगों द्वारा पलायन के कारण यात्रियों की भीड़ भी ज्यादा है। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा अगले 3 दिनों तक बिहार के अलग अलग शहरों के लिए 7 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है। ये विशेष ट्रेनें दिल्ली से रवाना होंगी वहीं की तारीख व समय भी दे दिया गया है।
इन तारीखों व शहरों को चलेंगी ये विशेष ट्रेनें
दिल्ली- मुज़फ़्फ़रपुर विशेष ट्रेन (04474) – पुरानी दिल्ली से 27 अप्रैल को यह ट्रेन 11 बजे बिहार की ओर रवाना होगी यह ट्रेन रात 9 बजे मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपर रानी, मैरवा, सिवान, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशन
दिल्ली – भागलपुर विशेष ट्रेन (04476) – यह ट्रेन 27 अप्रैल को रात 11 बजकर 55 मिनट पर भागलपुर की ओर रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में कानपुर सेंट्रल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, पटना साहिब, फतुआ, बख्तियारपुर, बाढ़ मोकामा, हाथीदाह, क्यूल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर बरियारपुर तथा सुल्तानगंज स्टेशन आएंगे।
दिल्ली – सहरसा विशेष ट्रेन (04478) – यह ट्रेन अट्ठाइस अप्रैल को रात 11 बजे दिल्ली से सहरसा स्टेशन की ओर रवाना होगी युवक रात करीब साढ़े 12 बजे सहरसा पहुंचेगी।
दिल्ली – जयनगर विशेष ट्रेन (04480) – यह ट्रेन 29 अप्रैल को दिल्ली से रात 11 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी। वहीं यह रात सुबह करीब 5 बजकर 55 मिनट जयनगर पहुंचेगी।
दिल्ली – सीतामढ़ी विशेष ट्रेन (0448229) – अप्रैल को दिल्ली से रात 11 बजे रवाना होगी वहीं रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर सीतामणी पहुंचेगी।
दिल्ली – दरभंगा विशेष ट्रेन (0448406) – यह विशेष ट्रेन 30 अप्रैल को दिल्ली से रात 11 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी वहीं यह अगले दिन रात करीब 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
दिल्ली – कटिहार विशेष ट्रेन (04486230) – यह ट्रेन 30 अप्रैल को दिल्ली से रात 11 बजे रवाना होगी। वहीं 2 मई को सुबह 4 बजे कटिहार पहुंचेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *