भारतीय रेलवे आये दिन अपने यात्रियों का सफर आरामदायक बनाने के लिए कुछ ना कुछ नई चीजें लाती रहती हैं । इसी सिलसिले में अब आपकी यात्रा ठंड में और भी आसान करने के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी राहत दी है। अब आपको यात्रा के दौरान भारी कंबल और चादर साथ में लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि रेलवे अब डिस्पोजेबल बेडरोल की सुविधा शुरू हो गया है। मालूम हो कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में बेडरोल की सेवा को बंद कर दी थी।

मिलेंगे डिस्पोजेबल बेड रोल

इस खास सर्विस के तहत यात्रियों को 150 रुपये में डिस्पोजेबल बेडरोल मिलेगा। बता दें कि ये सुविधा लंबी दूरी के यात्रियों को दी जा रही है। रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, फिलहाल ये सुविधा चुनिंदा गाड़ियों में ही मिल रही है। रेलवे की इस खास सुविधा के लिए यात्रियों को 150 रुपये चुकाने होंगे। 150 रुपये की किट में कई सारी चीजें मिलेंगी। इसमें कंबल के साथ टूथ पेस्ट और मास्क जैसी चीजें भी मिलेंगी।

रेलवे की इस किट में शामिल हैं ये चीजें

Specifications:
MRP. ₹ 150.00
1- Bed Sheet White(20 GSM)
48 x 75
(1220mm x 1905mm)
2- Blanket Grey/Blue(40 GSM)
54 x 78
(1370mm x 1980mm)
3- Inflatable Air Pillow White
12 x 18
4- Pillow Cover WHITE
5- Face Towel/Napkin WHITE
6- Three ply Face Mask

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *