PATNA,न्यूज डेस्क: सूबे के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। लंबे अरसे से पार्टी के अंदर ‘तीर’ चुनाव चिन्ह को लेकर शाम साढ़े 4 बजे चुनाव आयोग में सुनवाई होगी। शरद गुट के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता व वकील कपिल सिब्बल ने गुजरात चुनाव आयोग के सामने दलील पेश की है।
हलांकि नीतीश खेमे के तरफ से भी सिंबल के लिए दलील पेश की गयी है। अब देखना होगा की इस निर्णायक लड़ाई में किस खेमे की जीत होती है।आपको बता दे की जेडीयू पार्टी बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद से दो खेमो में विभक्त हो गयी है। पहले खेमे में सूबे के सीएम नीतीश कुमार है। जो पार्टी के विधायकों के समर्थन से मुख्यमंत्री है। तो वहीं दूसरे खेमे में जेडीयू पार्टी के ही राज्य सभा सांसद शरद यादव है।

जो दावा कर रहे है कि पार्टी के अधिकतर कार्यकर्ता और नेता उनके साथ है। शरद खेमे का ये भी कहना है कि पार्टी विधायक और सांसद से नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं और संगठन से चलती है, जो उनके साथ है। गौरतलब है कि आज से ही गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भी शुरू हो रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *