बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कुछ दिनों से NDA से खुश नहीं चल रहे हैं. इस बात का सबूत वो समय समय पर देते रहें हैं. जबकि अब यह खबर है उनकी पार्टी का एक बड़ा नेता और करीबी चारा घोटाले में जेल में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के लिए रांची गये हैं. इस मुलाकात से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि NDA में सबकुछ सही नहीं हैं.

अभी हाल ही में रालोसपा अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने भी लालू के प्रति सहानुभूति जताई थी, उसके बाद मांझी के करीबी नेता के लालू से मिलने के लिए पहुंचना अपने आप में सवाल खड़ा कर रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हम के प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल लालू से मिलने रांची स्थित सीबीआई पहुंचे हैं.पटेल ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि लालू से जेल में मिलना संभव नहीं था ऐसे में हमने उनसे कोर्ट में मिलना ही बेहतर समझा. उन्होंने कहा कि यहां वो लालू के अलावा जगदीश शर्मा से मिलने पहुंचे हैं. जगदीश शर्मा हमारी पार्टी के नेता हैं. मालूम हो कि लालू चारा घोटाले के जुड़े एक केस में रांची के होटवार जेल में बंद हैं.

हम पार्टी के इस बड़े कदम से बिहार की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है. चूंकि आने वाले दिनों में बिहार में राज्यसभा के साथ साथ विधान परिषद के लिए चुनाव होने हैं और ऐसे में इस मुलाकात को खास माना जा रहा है.

Latest news for you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *