गोड्डा से सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को आड़े हाथ लेते हुए सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जवाब में कहा है कि सातवीं शताब्दी तक भारत में कोई भी मुसलमान नहीं था और एकाएक 1947 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हिंदू और मुसलमान के नाम पर हो गया.
https://www.facebook.com/nishikantdubeymp/posts/1819979308170854
कहां से शुरू हुआ मामला?
विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने हेमंत सोरेन को ट्विटर पर टाइप करते हुए कहा था कि गुड्डा का सांसद निशिकांत दुबे एक बाहरी आदमी है और उसका मन ज्यादा बढ़ गया है और इतना ही नहीं ट्विटर पर ही इसी में आगे लिखते हुए विधायक ने कहा कि निशिकांत दुबे भूल चुके हैं कि अब झारखंड में रघुवर दास की सरकार नहीं है बल्कि हेमंत सोरेन की सरकार है.
इसके जवाब में निशिकांत दुबे ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से अपने शब्द जारी किए हैं जो कि इस प्रकार हैं.
7 वीं शताब्दी तक भारत में कोई मुसलमान नहीं था विधायक जी।1947 में भारत व पाकिस्तान का बँटवारा हिन्दू व मुस्लिम के नाम पर हो गया।बाहरी तो आप हैं आपको भगा देना चाहिए? कुछ ज़्यादा ही चमचागिरी नहीं कर हैं? वैसे फुरकान साहब के साथ चाय पीने आ रहा हूँ मधुपुर,आप रहते तो अच्छा रहेगा