गोड्डा से सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने  विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को आड़े हाथ लेते हुए सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जवाब में कहा है कि सातवीं शताब्दी तक भारत में कोई भी मुसलमान नहीं था और एकाएक 1947 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हिंदू और मुसलमान के नाम पर हो गया.

कहां से शुरू हुआ मामला?
विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने हेमंत सोरेन को ट्विटर पर टाइप करते हुए कहा था कि गुड्डा का सांसद निशिकांत दुबे एक बाहरी आदमी है और उसका मन ज्यादा बढ़ गया है और इतना ही नहीं ट्विटर पर ही इसी में आगे लिखते हुए विधायक ने कहा कि निशिकांत दुबे भूल चुके हैं कि अब झारखंड में रघुवर दास की सरकार नहीं है बल्कि हेमंत सोरेन की सरकार है.
May be a Twitter screenshot of ‎1 person, road and ‎text that says "‎Jam Dr Irfan Ansari @IrfanAnsariMLA 59m आदरणीय मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी को कहना चाहता हूं कि गोड्डा सांसद @nishikant_dubey बाहरी हैं और उनका मन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है| वह भूल चुके हैं हैंकि अब झारखंड में रघुवर दास की सरकार नहीं बल्कि हेमंत सोरेन जी की सरकार है| @EasternRailway गोडडा GODDA گوڈڈا MSL 18.059M RPN Singh and 6 others 95 1717‎"‎‎
इसके जवाब में निशिकांत दुबे ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से अपने शब्द जारी किए हैं जो कि इस प्रकार हैं.
7 वीं शताब्दी तक भारत में कोई मुसलमान नहीं था विधायक जी।1947 में भारत व पाकिस्तान का बँटवारा हिन्दू व मुस्लिम के नाम पर हो गया।बाहरी तो आप हैं आपको भगा देना चाहिए? कुछ ज़्यादा ही चमचागिरी नहीं कर हैं? वैसे फुरकान साहब के साथ चाय पीने आ रहा हूँ मधुपुर,आप रहते तो अच्छा रहेगा
 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *