पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने यूपी और बिहार उपचुनाव में आये नतीजों के बाद बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त निशाना साधा है. साथ ही एक बड़ी सलाह भी दी है. जो बीजेपी की करारी हार से जुड़ी हुई है.

इस मामले में शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को ट्वीट कर यह कहा, ‘ ….. मैं बार-बार कह रहा हूं कि अहंकार, शॉर्ट टेंपर या ओवर कॉन्फिडेंस लोकतांत्रिक राजनीति में सबसे बड़े हत्यारे हैं, चाहे वह ट्रम्प, मित्रों या विपक्षी नेताओं से आए हों ….’

इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा ने एक और ट्वीट किया है. जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उन्होंने चुट्किले अंदाज में तंज कसा है. उन्होंने योगी को लेकर दुख प्रकट किया है और लिखा है कि मेरे मित्र योगी जी के लिए काफी दुखी महसूस कर रहा हूं, जो अपने गृह क्षेत्र में ही हार गये. उन्होंने सही कहा कि अति आत्मविश्वास की वजह से इतनी बड़ी हार हुई है.

मालुम हो की बिहार में जहां राजद गठबंधन ने तीन सीटों में दो पर जीत हासिल की है तो वहीं यूपी में भी सपा और बसपा गठबंधन ने गोरखपुर और फूलपुर में विजय हासिल की है. बिहार में अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीटों पर राजद उम्मीदवार को शानदार जीत मिली है. जिसको लेकर बीजेपी खेमे में मायूसी देखने को मिल रही है.

Latest news for you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *