कोरोना काल के बाद से रेलवे ने सभी ट्रेनों को स्पेशल नाम से चलाना जारी किया था । यहां तक कि सभी इंटरसिटी ट्रेनें भी स्पेशल नाम से चलाई जा रही थी । लेकिन अब रेलवे ने नई नोटिफिकेशन जारी कि है कि जिसके अनुसार भागलपुर रेलखंड पर चलने वाली तीन इंटरसिटी ट्रेन अब स्पेशल बन कर नहीं चलेंगी ।

सामान्य नंबर के साथ ही चलाई जाएगी ट्रेनें

यह ट्रेनें अब सामान्य नंबर के साथ ही चलाई जाएगी जैसे कि पहले चल रही थी । इनमें बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी, भागलपुर जयनगर इंटरसिटी और साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी शामिल है । इस बात की सूचना पूर्व मध्य रेलवे ने शनिवार को नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि हाजीपुर जोन के क्षेत्र से चलने वाली कुल 148 ट्रेनों से स्पेशल नंबर हटा दिया गया है और इनका परिचालन सामान्य नंबरों द्वारा किया जा रहा है ।

यात्रियों से स्पेशल फेयर नहीं लिया जाएगा

ट्रैन की जनरल बोगी अभी रिजर्व कोच के रूप में ही चलेंगे। लेकिन, स्लीपर, एसी बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों से स्पेशल फेयर नहीं लिया जाएगा । जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन बनकर चल रही ट्रेनों को अब सामान्य नंबरों द्वारा चलाया जाएगा, वह भी नॉर्मल फेयर के साथ

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *