• एक युवती के पेट से डेढ़ किलो गहने और 60 सिक्के निकाले गए
  • मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है महिला
  • ऑप्रेशन करके डॉक्टरों ने युवती के पेट से निकाले गहने व सिक्के
  • इनमें नाक, कान, गला व पैरों के गहने शामिल हैं।

 

  • पेट से निकाले गए गहने का वजन एक किलो 680 ग्राम
  • वीरभूम के एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने गहने निकाले
  • युवती का नाम रुनी खातून (22) है
  • वीरभूम की रहने वाली है रूनी
  • परिजनों ने बताया भूख लगने पर घर में रखे गहने निगल जाती थी रूनी


 

  • एक सप्ताह पूर्व रुनी के पेट में तेज दर्द होने पर जांच के लिए उसके परिजन ले गए उसे अस्पताल
  • रुनी की जांच के बाद पता चला कि उसके पेट में हैं धातु के एक से अधिक टुकड़े
  • जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल डॉक्टरों ने रुनी के पेट का ऑपरेशन करने का लिया निर्णय

 

 
 

  • डॉक्टर के नेतृत्व में पांच डॉक्टरों के दल ने युवती के पेट का किया ऑपरेशन
  • एक घंटा 15 मिनट तक चले ऑपरेशन के बाद उसके पेट से निकाले गए सोने की चेन, अंगूठी, बाला, घड़ी, कान व नाक समेत धातु
  • वहीं युवती के पेट से एक दो नहीं, बल्कि 60 की संख्या में सिक्के भी डॉक्टरों को मिले
  • घर में है एक स्टेशनरी की दुकान
  • युवती वहां जाकर खा लेती थी सिक्के व अन्य धातु के सामान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *