पटना,न्यूज़ डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है.उन्होंने सीधा हमला लालू परिवार और अपने सबसे करीबी रहे राज्यसभा सांसद शरद यादव पर बोला है.अक्सर नीतीश कुमार सोशल मीडिया पर अपने कार्यक्रमों के बारे में जानकारी शेयर करते है.लेकिन इन दिनों जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर घोटाले का आरोप लगा रहे है.
उसे देखते हुए नीतीश कुमार ने भी सोशल मीडिया पर दो-दो हाथ करने के लिए ठान लिया है. सुबह- सुबह ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा की ‘बाल बच्चों और परिजनों से गाली दिलवाना, समाजिक सद्भावना और साझी विरासत का उत्कृष्ट उदहारण’!!. ‘इससे पहले उन्होंने लिखा कि घोटालों को उजागर करना और घोटालेबांजों के खिलाफ कार्रवाई करना ही घोटाला है’.आपकों बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर तंजा कसते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री घोटालों पर अपना मुहं क्यों नहीं खोलते छुपों न,छुपों न,!ना…ना…ऐसा ना छुपों ना चुपो!जनता जवाब मांग रही है महोदय!

दरअसल देखा जाय तो बिहार की राजनीति पथ और राजनीतिक मर्यादा से भटकते हुए दिखा दे रही है. प्रवक्ता से लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर बैठे सभी लोग धीरे-धीरे भाषा पर संयम खोते जा रहे है. अब देखना होगा कि आनेवाले दिनों में बिहार की राजनीति का स्तर कहा तक जाता है. बहरहाल पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच राजनीतिक हडकंप मचा हुआ है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *